-
सेल्फी का क्रेज भारत में तेजी से बढ़ा है। युवा हों या बड़े, हर कोई खास जगहों पर अपनी फोटो क्लिक करना पसंद करता है, लेकिन कई बार यह शौक खतरनाक साबित हो सकता है। यही वजह है कि भारत में कुछ जगहों पर सेल्फी लेना पूरी तरह बैन कर दिया गया है। इन जगहों पर सेल्फी लेने से हादसों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए सरकार और प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर ऐसे क्षेत्रों को ‘नो सेल्फी जोन’ घोषित किया है। यहां जानें भारत की कुछ ऐसी खास जगहें जहां सेल्फी लेना आपको परेशानी में डाल सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
कुंभ मेला
कुंभ मेला भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जहां लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। भारी भीड़ के कारण भगदड़ का खतरा हमेशा बना रहता है, ऐसे में प्रशासन ने कुंभ मेले में सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है। इसके पीछे उद्देश्य लोगों की सुरक्षा और मेले में शांति बनाए रखना है। इस नियम का पालन न करने पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। (Photo Source: Pexels) -
रेलवे ट्रैक
रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने का शौक आपको सीधे जेल भी पहुंचा सकता है। जैसे अक्सर लोग ट्रैक पर बिना ध्यान दिए सेल्फी लेने लगते हैं, जिसकी वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसी खतरे को देखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है। ऐसा करने पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई हो सकती है। (Photo Source: Pexels) -
पोलिंग बूथ
भारत में चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर सेल्फी लेना पूरी तरह से वर्जित है। वोट डालते समय कोई भी तस्वीर क्लिक करना या बटन दबाते समय फोटो लेना चुनाव नियमों का उल्लंघन माना जाता है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। (Express photo) -
गोवा के समुद्री तट और चट्टानी क्षेत्र
गोवा की खूबसूरत समुद्री और चट्टानी जगहें युवाओं को आकर्षित करती हैं, लेकिन यहां सेल्फी लेना खतरनाक हो सकता है। कई लोग चट्टानों पर खड़े होकर सेल्फी लेते हैं और कई बार यह जानलेवा साबित होता है। मानसून के दिनों में हाई टाइड्स के कारण प्रशासन सेल्फी लेने पर बैन लगा देता है। (Photo Source: Pexels) -
लोटस टेम्पल, दिल्ली
दिल्ली का लोटस टेम्पल पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण है। यहां पर बाहरी क्षेत्र में आप तस्वीरें ले सकते हैं, लेकिन अंदर प्रेयर वाले स्थान पर सेल्फी लेने की अनुमति नहीं है। यह स्थान पूरी तरह से ध्यान और प्रार्थना के लिए समर्पित है, इसलिए वहां किसी भी प्रकार की सेल्फी या फोटो खींचना मना है। (Photo Source: Pexels) -
मरीन ड्राइव और गिरगांव चौपाटी, मुंबई
मुंबई के मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, और बांद्रा बैंडस्टैंड जैसी जगहें भी “नो सेल्फी जोन” में शामिल हैं। यहां सेल्फी लेने के कारण कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोग सेल्फी लेने के दौरान समुद्र में गिर गए। इसलिए प्रशासन ने इन जगहों पर सेल्फी को सीमित करने का निर्णय लिया है। पुलिस द्वारा यहां नियमित पेट्रोलिंग की जाती है, ताकि सुरक्षा बनी रहे। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ K-Drama ही नहीं, हॉरर-डार्क कॉमेडी और एडवेंचर से भरी ये 10 कोरियन फिल्में भी हैं काफी दमदार)
