-

बिग बॉस की शूटिंग के दौरान सलमान के ठहरने के लिए ये खास घर तैयार किया गया है।
-
ऐसा होगा सलमान खान का खास बेडरूम।
-
सलमान खान के इस शो के बेहद खास होस्ट हैं। सलमान से पहले यह शो शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन भी होस्ट कर चुके हैं।
-
बिग बॉस का एक सीजन सलमान खान ने संजय दत्त के साथ मिलकर होस्ट किया था।
-
इस सीजन की शूटिंग के लिए सलमान मनाली में चल रही ट्यूबलाइट की शूटिंग पूरी करके लौटे थे।
-
सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं।
-
अंदर से आलीशान और बाहर से सिंपल दिखता है सलमान का यह घर।
-
सलमान की फिटनेस का ध्यान रखते हुए घर में जिम का इंतजाम भी किया हुआ है।