-
डांस शो 'झलक दिखला जा' सीजन 9 ने इस बार दर्शकों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया है। कोरियोग्राफर्स और उनके डांसिंग पार्टनर्स शो जीतने के लिए खासी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस शो के चर्चा में आने के लिए सिर्फ यही एकमात्र वजह नहीं है। इसके अलावा शो में एक ऐसा कपल है जो दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए खास रोल प्ले कर रहा है। शो में एक जोड़ी ऐसी है जो कि खुलेआम डेटिंग करती नजर आ रही है और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी इश्क से लबरेज तस्वीरों से अटा पड़ा है। आइए आपको दिखाते हैं इस जोड़ी की कुछ तस्वीरें और उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें-
-
असल में कोरियोग्राफर सनम जोहर उनकी गर्लफ्रेंड और जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस अबिनेल जैन के प्यार में पड़ चुके हैं। (PHOTO: INSTAGRAM)
-
धारावाहिक 'हमसे है लाइफ' से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस अनिबेल कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। (PHOTO: INSTAGRAM)
-
सनम जोहर एक जाने-माने कोरियोग्राफर्स हैं और अपनी जबरदस्त डांसिंग स्किल्स के लिए मशहूर हैं। (PHOTO: INSTAGRAM)
-
इन दोनों के प्यार की पींगे शो में भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। (PHOTO: INSTAGRAM)
-
सनम और अबिनेल के इंस्टाग्राम अकाउंट इन दोनों की प्यार भरी तस्वीरों से अटे पड़े हैं। (PHOTO: INSTAGRAM)
-
फोटो के लिए पोज देते सनम जोहर और अनिबेल जैन।
-
अनिबेल जैन और सनम जोहर ने इस तरह की कई तस्वीरें उनके इस्टाग्राम अकाउंट्स पर पोस्ट की हुई हैं।