-

करीना कपूर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। बेगम बेबो का बेबी बंप दिखने लगा है। लेकिन इसे भी वो इतने स्टाइल से कैरी कर रही हैं कि उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। हाल ही में वो लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर सभ्यसाची के लिए रैंप पर उतरी थीं। करीना इस लहंगे में बेहतरीन लग रही थीं। लेकिन केवल ये एक तस्वीर ही नहीं वो अकसर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। जिनमें वो बेबी बंप के साथ बहुत ही स्टाइलिश और क्लासी लग रही हैं।
-
ब्लैक ड्रेस में कमाल की लग रही करीना ने ये तस्वीर बुधवार को शेयर की। इसमें उनके साथ करिश्मा, मलाइका और अमृता अरोड़ा हैं।
-
करीना जिस भी इवेंट पर जाती हैं वहीं की तस्वीर शेयर जरूर करती हैं।
-
लैक्मे फैशन वीक में करीना के साथ उनकी बहन करिश्मा भी मौजूद थी। करिश्मा ऑडियंस में बैठकर उन्हें चीयर भी कर रही थीं।
-
करीना दिसंबर में गुड न्यूज देने वाली हैं। इससे पहले वो अपनी जिंदगी के इस नए दौर को खूब इंजॉय कर रही हैं।
-
ये तस्वीर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के लिए शूट के दौरान करीना ने शेयर की थी।
-
ये तस्वीर सीक्रेट सेलून बी ब्लंट की प्रेस कॉनफ्रेंस के बाद ली गई थी।
-
करीना बखूबी जानती हैं कि किस स्टाइल को किस तरह कैरी करना है।
-
नेहा धूपिया के साथ मस्ती के मूड में करीना कपूर
-
ये तस्वीर सैफ के बर्थडे के मौके पर करीना ने शेयर की थी।