
कंगना रनौत अकसर ही अपनी डिफ्रेंट ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों रहती हैं। लेकिन इस बार उनके एक नॉन ग्लैम अवतार ने सब का ध्यान अपनी तरफ खींचा।(Photo:twitter) -
इस इवेंट में कंगना एक स्पोर्टी अंदाज में नजर आई। यहां उन्होंने एक बैकलेस हुड वाली टी शर्ट पहनी थी।
-
ग्रे कलर की स्पोर्टी ड्रेस में कंगना बेहद हॉट लग रही थीं।
-
बता दें कि हाल ही में कंगना यूएस से लौटी हैं।
-
कंगना हंसल मेहता की फिल्म सिमरन की शूटिंग के लिए यूएस गई थीं।
-
काला चश्मा लगा कर बाहर आती हुई कंगना ने साबित कर दिया कि वह किसी भी स्टाइल में परफेक्ट लग सकती हैं।