-
मुंबई में शुक्रवार को स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2016 का आयोजन हुआ। इसमें बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान सभी की नजरें रेखा और जया बच्चन पर उस वक्त टिक गईं, जब वे एक दूसरे के करीब थे। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और वे साथ में कार्यक्रम का आनंद उठाते भी दिखे। कार्यक्रम में जया बच्चन अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची थीं। रेखा और जया बच्चन का साथ दिखना इसलिए खबर बन जाती है क्योंकि दोनों के बीच किसी वक्त अमिताभ बच्चन की वजह से कथित तौर पर दूरियां आ गईं। अमिताभ और रेखा ने कई सुपर हिट फिल्में साथ कीं। दोनों की रोमांस की खबरें भी काफी आईं। अमिताभ और रेखा ने आखिरी बार 1981 में फिल्म सिलसिला में काम किया था। इसके बाद, दोनों सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे का आमना सामना करने से बचते रहे। ऊपर की फोटो में रेखा और जया एक दूसरे को गले लगाती नजर आ रही हैं। यह फोटो बॉलीधमाल के टि्वटर अकाउंट पर शेयर की गई है। आगे की स्लाइड्स में देखें स्क्रीन अवॉर्ड्स में पहुंचे दूसरे सितारों की फोटोज…
-
कार्यक्रम में अमिताभ और जया साथ में पहुंचे। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
मीडिया के लिए पोज देते अमिताभ और जया बच्चन। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
रेखा। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
सोनम कपूर। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
सोनाक्षी सिन्हा (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
रणवीर सिंह। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
शिल्पा शेट्टी
-
अक्षय कुमार और निमरत कौर।
-
हुमा कुरैशी। (Source: Photo by Varinder Chawla)
