-
दुनिया में मौजूद हर जीव-जंतु की अपनी एक खासियत होती है। कोई अपनी तेज रफ्तार के लिए जाना जाता है, तो कोई अपनी ताकत या चालाकी के लिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा जीव भी है जो लगातार 6 दिन तक बिना सांस लिए जिंदा रह सकता है? (Photo Source: Pexels)
-
यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सच है। इस जीव का नाम है — बिच्छू (Scorpion)। (Photo Source: Pexels)
-
बिच्छू की अनोखी श्वसन प्रणाली (Respiratory System)
बिच्छू के शरीर में मौजूद फेफड़ों की बनावट इंसानों से बिल्कुल अलग होती है। इनके फेफड़ों को ‘बुक लंग्स (Book Lungs)’ कहा जाता है। दरअसल, इनका आकार किसी किताब के पन्नों की तरह होता है, इसीलिए इन्हें यह नाम दिया गया है। (Photo Source: Pexels) -
इन बुक लंग्स में हवा की एक बड़ी मात्रा जमा रहती है, जो लंबे समय तक बिच्छू को ऑक्सीजन प्रदान करती रहती है। इसी कारण बिच्छू बिना सांस लिए कई दिनों तक जीवित रह सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
6 दिन तक बिना हवा के भी रह सकता है जिंदा
बिच्छू अपने शरीर में हवा को इस तरह संचित रखता है कि उसे बार-बार सांस लेने की जरूरत नहीं पड़ती। यही वजह है कि वह करीब 6 दिन तक बिना हवा एक्सचेंज किए जीवित रह सकता है। यह उसकी सबसे खास जीवन रक्षा क्षमता है, जो उसे कठोर परिस्थितियों में भी जिंदा रहने में मदद करती है। (Photo Source: Pexels) -
एक साल तक बिना भोजन के भी रह सकता है जिंदा
बिच्छू सिर्फ सांस रोकने में ही माहिर नहीं है, बल्कि यह एक साल तक बिना भोजन के भी जीवित रह सकता है। दरअसल, इसका मेटाबॉलिज्म बहुत धीमा होता है। यह अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल बहुत कम करता है, जिससे वह लंबे समय तक भूखा रह सकता है। (Photo Source: Pexels) -
पानी की कम जरूरत
दिलचस्प बात यह भी है कि बिच्छू को पानी की जरूरत बहुत कम पड़ती है। यह अपने शिकार से ही नमी प्राप्त कर लेता है। हालांकि, इसे जीवित रहने के लिए थोड़ी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती ही है। (Photo Source: Pexels) -
कुदरत का अनोखा करिश्मा
बिच्छू प्रकृति का एक ऐसा करिश्मा है, जो हमें यह सिखाता है कि जीवन कितनी विविधता से भरा हुआ है। रेगिस्तान जैसी कठिन जगहों पर भी यह जीव अपनी अनोखी क्षमताओं की बदौलत वर्षों तक जीवित रह सकता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: अपने ही बच्चों को खा जाते हैं ये जानवर, कुछ तो अपने भाई-बहन, मां और पार्टनर को भी नहीं छोड़ते)