-
हॉन्गकॉन्ग के ग्राफिक डिजाइनर रिकी मा हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जॉनसन के इतने बड़े फैन निकले कि उन्होंने घर पर ही एक्ट्रेस का हमशक्ल रोबोट बना डाला। (Source: Reuters)
-
रोबोट कद काठी और शक्ल सूरत से बिलकुल एक्ट्रेस की तरह ही है। (Source: Reuters)
-
42 साल के मा ने इसे बनाने में 18 महीने का वक्त लिया। इसे बनाने में करीब 35 लाख रुपए खर्च किए। (Source: Reuters)
-
डिजाइनर ने इसे इस तरह से प्रोग्राम किया है कि इसकी खूबसूरती की तारीफ करने पर यह आंखों को झपकाती है और मुस्कुराती भी है। (Source: Reuters)
-
मा ने यह तो माना कि यह रोबोट उनकी हॉलीवुड ड्रीमगर्ल जैसी दिखती है, लेकिन उन्होंने उस एक्ट्रेस का नाम लेने से इनकार कर दिया। (Source: Reuters)
-
मा ने इस रोबोट का नाम माक-1 रखा है। (Source: Reuters)
-
इस रोबोट ने एक क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहन रखी है। इसके अलावा, यह इंसानों की तरह चलता फिरता है। (Source: Reuters)
-
मा का बचपन एनिमेशन और एक्शन मूवीज देखते हुए बीता। वे बड़े होकर रोबोट बनाना चाहते थे। उनका यह सपना 42 साल की उम्र में पूरा हुआ। (Source: Reuters)
-
रोबोट की खूबसूरती की तारीफ करने पर यह थैंक्यू भी कहता है। आगे की स्लाइड्स में देखें रोबोट की अन्य फोटोज (Source: Reuters)
-
(Source: Reuters)
-
(Source: Reuters)
-
(Source: Reuters)
-
(Source: Reuters)
