-

तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर- डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और पूर्व राजनैतिक रह चुके सत्यराज उर्फ कटप्पा 3 अक्टूबर को अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिल्म बाहुबली तो आपने देखी ही होगी जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकर्ड तोड़ दिए थे। सत्यराज 2015 में आई बाहुबली फिल्म का वो अहम किरदार हैं, जिसने दर्शकों के दिमाग में लंबे समय तक एक प्रश्न उठा दिया था, कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? बाहुबली का पहला भाग देखकर हर दर्शक के दिमाग में यह प्रश्न चलता था कि आखिर जिस बाहुबली के कटप्पा करीब थे उसने उन्हें क्यों मारा? इसी प्रश्न का प्रति उत्तर पाने के लिए दर्शकों ने बाहुबली द कनक्लूजन को देखा। यह फिल्म उन दर्शकों ने भी देखी जिन्होंने इसका पहला भाग भी नहीं देखा था। क्योंकि वे भी यह उत्तर चाहते थे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, जिसका खुलासा 2017 में आई बाहुबली 2 में हुआ। फिल्म में उनका बेहद दमदार कैरेक्टर था। उनका असली नाम भले ही सत्यराज है लेकिन अब उन्हें ज्यादातर फैंस कटप्पा के नाम से ही जानते है। यहां जानिए सत्यराज के रियल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें। (Photo- Youtube ScreenShot/express Archive)
-
सत्यराज ने अब तक अपने करिअर में तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ जैसी 200 फिल्मों में काम किया है। हालांकि कटप्पा की भूमिका से उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली।
फिल्म में सत्यराज बेहतरीन तलवारबाजी करते दिखाई दिए। लेकिन आपको बता दें कि सत्यराज अपनी रियल लाइफ में भी कमाल के तलवारबाज हैं। वह 30 सालों से तलवारबाजी कर रहे हैं। यही कारण है कि वह बाहुबली में उन्हें तलवारबाजी की खास ट्रेनिंग नहीं लेनी पड़ीं। -
सत्यराज ने शाहरुख और दीपिका अभिनीत हिंदी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में भी काम किया। इस फिल्म में वह दीपिका के पिता बने थे।
-
यह बहुत कम लोगों को पता है कि सत्यराज ने ‘Mr. Bharath' में रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी। उस दौरान सत्यराज की उम्र 30 साल और रजनीकांत 35 साल के थे।
-
कटप्पा की मां कभी नहीं चाहती थीं कि वह एक फिल्म अभिनेता बनें। इसीलिए कटप्पा ने बाद में कोएमबटूर छोड़ दिया और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ले ली।
-
सत्यराज की पहली डेब्यू फिल्म 1978 में आई, जिसमें वह एक विलेन की भूमिका में नजर आए। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में बतौर लीड चुना गया।
-
सत्यराज ने रजनीकांत की फिल्म ‘Sivaji’ में निगेविट भूमिका करने से मना कर दिया था। सत्यराज ने खुद यह बात बयां की थी कि उन्हें रजनीकांत की फिल्म में विलेन बनने का ऑफर मिला था लेकिन उस वक्त उन्हें Dasavatharam फिल्म में नेपोलियन भूमिका का भी ऑफर मिला था। इसी वजह के चलते उन्होंने रजनी की फिल्म नहीं की। सत्यराज वही भूमिका अदा करते हैं जो उनके कैरेक्टर पर सूट करती है।
-
सत्यराज अमिताभ बच्चन के बड़े फैन हैं और वह उनकी तरह भूमिका भी करना चाहते हैं। सत्यराज भगवान में विश्वास नहीं करते हैं। वह एक नास्तिक हैं।