-
अभिनेत्री सारा जेसिका पार्कर की ड्रेस लाइव टीवी पर अचानक से wardrobe malfunction का शिकार हो गईं।
-
बता दें कि हाल ही में वह ‘वॉच वॉट हैपन्स लाइव’ कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, सारा ने उसे छिपाने के स्थान पर टॉक शो के मेजबान एंडी कोहेन और शो के दर्शकों को बिना किसी झिझक के अच्छी तरह दिखाया।
-
यहां जेसिका अपने नए शो ‘डिवोर्स’ के प्रचार के लिए शो पर आई थीं, जिसका प्रीमियर भारत में 17 अक्टूबर को स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी पर होगा।
-
कोहेन ने पूछा, “मुझे आपकी ड्रेस अच्छी लगी, लेकिन यह इसके साथ क्या हो गया है। सारा की ड्रेस की आस्तीन में एक बड़ा छेद नजर आ रहा था। सारा ने कहा, “मुझे यह ड्रेस पसंद है। मैंने इसे उधार लिया है। पार्कर ने कहा कि अब जब यह ड्रेस फट गई है, तो यह उन्हें और ज्यादा पसंद आ रही है।
-
गौरतलब है कि इससे पहले भी जेसिका कई बार इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुकी हैं।