-

क्रिकेट के भगवान कहे जाने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बॉलीवुड सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल, सारा तेंदुलकर को बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर आशा भोसले और उनकी पोती के साथ जनाई के साथ देखा गया। वहीं सारा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर आशा ताई के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं।
-
आपको बता दें कि आशा भोसले की पोती जनाई ने हाल ही में मुंबई में हिल रोड पर एपल कंपनी का ऑथोराइज्ड रिसेलर स्टोर 'i एजुर' लॉन्क किया है। इसी की लॉन्चिंग सेरेमनी में सारा अपनी मां अंजली तेंदुलकर के साथ पहुंची।
इवेंट भले ही आशा भोसले की पोती जनाई का हो लेकिन पूरे इवेंट में हर किसी की नजरें सारा पर टिकी रहीं। वे ही इस इवेंट का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहीं। -
सारा के बारे में ये भी खबरें हैं कि वे जल्द ही बॉलीवुड में दस्तक देने वाली हैं।
-
पिता सचिन के साथ सारा।