-
हाल ही में रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह संग सारा अली खान ने अपनी फिल्म सिंबा की सक्सेज पार्टी का लुत्फ उठाया था और इसी बीच उनकी परिवार संग लोहड़ी मनाने की तस्वीरें सामने आई हैं। सारा के लिए इस साल की मकर संक्रांति और लोहड़ी दोनों ही त्योहार बेहद खास हैं। 13 जनवरी को सारा ने अपनी मां के साथ धूमधाम से लोहड़ी का त्योहार मनाया। इस दौरान वह पंजाबी लुक में नजर आईं। सारा के पंजाबी लुक वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी लाइन पर शेयर की थीं। फिल्म सिंबा की सक्सेज से सारा और रणवीर काफी खुश हैं। 28 दिसंबर को रिलीज हुई सिंबा ने अब तक 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। (All Pics- Instagram)
-
लोहड़ी के दौरान सारा ने सिल्क का कुर्ता और पटियाला सलवार पहनी। इसी के साथ उन्होंने मैचिंग की जूती पहनीं।
रणवीर तो बॉलीवुड में तमाम हिट फिल्में दे चुके हैं लेकिन सारा की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह केदरानाथ में भी काम कर चुकी हैं। -
अपनी दोस्त के साथ सारा।
-
लोहड़ी के सेलिब्रेशन में सदीप खोसला भी शामिल हुए। उन्होंने भी सारा के साथ तस्वीर शेयर की।