-
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज बॉलीवुड में बड़ा नाम बन चुकी हैं। सिर्फ तीन फिल्में रिलीज हुई हैं बावजूद इसके सारा की फैन फॉलोइंग तगड़ी बन गई है। उनके चाहने वाले लाखों की संख्या में हैं। सोशल मीडिया में भी सारा को बड़ी तादाद में लोग फॉलो करते हैं। सारा भी अपने सोशल मीडिया फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सारा ने वाराणसी की अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है।
-
सारा इन तस्वीरों में वाराणसी में गंगा के घाट पर नजर आईं।
-
वाराणसी दौर पर सारा ना सिर्फ नाव की सवारी करती दिखीं बल्कि उन्होंने रोजाना शाम को होने वाली गंगा आरती में भी भाग लिया।
-
गंगा आरती के दौरान सारा सिर पर दुपट्टा रख भक्ति के रंग में रंगी दिखीं।
-
सारा अली खान की ये तस्वीरें उनके फैंस के बीच काफी प़पुलर हो रही हैं। बहुत से फैंस उनकी तारीफ करते हुए ये भी लिख रहे हैं कि आप मुसलमान होते हुए भी आरती में बैठी हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि वह शहर में करीब हफ्ता भर रुकेंगी।
-
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की हाल ही में फिल्म लव आज कल 2 रिलीज हुई है। इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन थे। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई है।
