-
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी डेब्यु फिल्म Kedarnath के प्रमोशन में बिजी हैं। सारा इन दिनों कई चैनल्स पर इंटरव्यू देते भी नजर आ रही हैं। पिछले दिनों सारा अली खान कार्तिक आर्यन को डेट और रणबीर कपूर से शादी करने के बयान के चलते सुर्खियों में आई थीं। यह बयान सारा ने अपने पिता की मौजूदगी में करण जौहर के चैट शो में दिया था। बयान के बाद कार्तिक आर्यन को यकीन नहीं हुआ कि सारा ने उनके साथ डेट करने का बयान दिया। हाल ही में सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने परिवार के बारे में काफी बातें शेयर कीं।
-
सारा से जब करीना के साथ उनकी बॉन्डिंग को लेकर पूछा गया कि दोनों के बीच किस तरह का रिलेशन तो उन्होंने बड़े ही बेबाकी से मुस्कुराते हुए इस प्रश्न का जवाब दिया।
-
सारा ने कहा न ही करीना मेरी मां बनना चाहती हैं और न ही मुझे दूसरी मां की तलाश है, मैं अपनी मां यानी अमृता के साथ बेहद खुश हूं। सारा ने बताया कि करीना से उनका फ्रेंडली रिलेशन है। जब भी वह मिलती हैं तो स्टेप मदर की तरह नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह मिलती है।
सारा का कहना है कि उन्हें पिता से भी किसी तरह का प्रेशर नहीं है कि वह उन्हें मां कहकर ही मिलें। उनके परिवार में करीना के आने से किसी तरह का बैर नहीं है। -
सारा ने बताया कि बचपन से ही करीना की बड़ी फैन हैं। उन्होंने 'कभी खुश कभी गम' को कइयों बार देखा है। सारा को करीना का 'कभी खुश कभी गम' में 'पू' वाला अंदाज बेहद पसंद आया। बता दें कि फिल्म में करीना काजोल की छोटी बहन पूजा की भूमिका में हैं लेकिन लंदन जाकर वह अपना नाम पूजा की बजाए पू रख लेती हैं।
-
सारा ने बताया कि जब वह छोटी थीं तो वह अक्सर करीना के उस पैंट को पहनकर डांस करना चाहती थीं जो उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम' में पू बनकर पहना था। सारा की ये इच्छा करीना ने पूरी की और उन्होंने उन्हें वो पेंट दिया जिसे पहनकर सारा ने डांस भी किया।
अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सारा ने कहा था कि वह करीना के पेशेवर रवैये से बेहद प्रभावित हैं और वह उनके इस गुण को अपनाना चाहेंगी। -
वहीं सारा के बारे में भी करीना नेक खयाल रखती हैं। कुछ दिन पहले करीना ने लक्स इवेंट के दौरान सारा के बारे में करीना ने कहा था कि, "मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म केदारनाथ सुपरहिट होगी लेकिन इससे इतर मुझे लगता है कि वह एक पैदाइशी स्टार है।
-
सारा अली खान को करीना का स्टायलिश अंदाज भी बेहद पसंद हैं।
-
हालांकि सारा भी काफी स्टायलिश हैं।
