-
सिनेमाघरों में पिछले एक हफ्ते से जारी रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0 के चलते सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ फीकी पड़ती दिख रही है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दर्शक 2.0 की ओर रुख कर रहे हैं। 7 दिसंबर को रिलीज हुई केदारनाथ की लव स्टोरी को देखने बहुत कम दर्शक पसंद कर रहे हैं। हालांकि फिल्म क्रिटक्स तरण आदर्शन ने केदारनाथ को शानदार बताया है वहीं दर्शक इसे वोरिंग लव स्टोरी करार दे रहे हैं। (All Pics- Instagram)
अभिषेक कपूर की फिल्म में सारा अली खान एक खुशमिजाज जिंदादिल लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसका नाम मंदाकिनी उर्फ मुक्कु है तो वहीं सुशांत सिंह एक पिट्ठू की भूमिका में हैं। सारा फिल्म में पंडित की बेटी हैं जबकि पिट्ठू का किरदार निभाने वाले सुशांत मुस्लिम मंसूर बने हैं। जो अपने कंधे पर बिठाकर तीर्थयात्रियों को केदारनाथ मंदिर तक पहुंचाते हैं, उनमें से एक तीर्थयात्री मुक्कू भी रहती हैं। फिल्म में मुक्कु और मंसूर के बीच प्यार हो जाता है जिसके बाद से पंडितों और पिट्ठुओं के बीच विवाद पैदा हो जाता है और तभी प्राकृतिक आपदा आ जाती है। फिल्म की लुकेशन शानदार है, जिसे ऋषिकेश और केदारनाथ की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है। सारा और सुशांत का रोमांस भी फैंस को खास पसंद नहीं आ रहा है। -
आज तो फिल्म का पहला दिन है अब देखना यह होगा कि वीकेंड पर कितने दर्शक सुशांत-सारा की फिल्म देखना पसंद करेंगे।
-
ट्रेलर देखकर लगता था कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी लेकिन अब इसकी कहानी उन्हें बोरिंग लग रही है।
