-

सपना चौधरी एक बार फिर से अपनी ग्लैमरस अवतार को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सपना ने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह गजब ढा रही हैं। इस फोटोशूट में सपना अब तक के लुक से बिल्कुल अलग ही दिख रही हैं, जिन्हें एक पल में तो आप पहचान ही नहीं पाएंगे। देसी क्वीन का ऐसा स्टनिंग स्टाइल पहले आपने कभी नहीं देखा होगा, जिनमें वह पहचान में भी नहीं आ रहीं। गोल्डन कलर की वनपीस ड्रेस और लॉन्ग बूट में सपना फोक डांसर नहीं बल्कि एक खूबसूरत मॉडल लग रही हैं। बिग बॉस में काम करने के बाद सपना की पर्सनालिटी में कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। उनमें पहले से काफी निखार आया है। सपना ने एक तस्वीर में अपना बैक साइड वाला टैटू भी फ्लॉन्ट किया है। उन्होंने गले के बैक वाले पोर्शन पर देसी क्वीन लिखवाया है। सपना अपने इस सिजलिंग लुक से खूब वाहवाही बटोर रही हैं। उनकी ये तस्वीरें उन्हें हरियाणवी डांसर से अलग इमेज में पेश कर रही हैं। देखिए सपना की मॉडर्न लुक वाली तस्वीरें। (All Pics- Sapna Chaudhry Instagram)
पहले फैंस सपना को सलवार-सूट में देखते थे और यही कारण था कि फैंस उन्हें देसी क्वीन कहते हैं। हालांकि वह पूरी तरह से बदल चुकी हैं। सपना अपने इस अंदाज में देसी नहीं बल्कि एक धमाल की मॉडल लग रही हैं। -
अब सपना को कई अदाएं भी आने लगी हैं। फैंस तस्वीरों को देख उन्हें मॉडलिंग में जाने की सलाह भी दे रहे हैं।
-
सपना डांस से ही नहीं बल्कि स्माइल से भी लोगों को अपना दीवाना बनाती हैं।
-
सपना का स्टाइल स्टेटमेंट भी अब पूरी तरह से बदल चुका है।
-
आजकल वह डांसिंग वीडियोज के अलावा तस्वीरों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।