-
सपना चौधरी इन दिनों अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा बिजी हैं। उन्हें लगातार एक के बाद एक काम के प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। पहले तो सपना के गानों का जादू हरियाणा और आस-पास क्षेत्रों के लोगों पर ही चलता था लेकिन अब देश-विदेश में भी उनके चर्चे होते हैं। आए दिन ही सपना अपने वीडियोज और तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। पिछले कई दिनों से उनका खेसारी लाल के साथ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जबरदस्त डांस करतीं दिख रही थीं। हाल ही में सपना की गोवा के कार्यक्रम की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस के आरोपी के साथ दिख रही हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं जाने-माने बिजनेसमैन गोपाल गोयल कांडा को लेकर, जो 23 साल की युवति गीता शर्मा की आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी हैं। इस मामले को लेकर कांडा जेल की सलाखों के पीछे भी जा चुके हैं। फिलहाल वह बेल पर बाहर चल रहे हैं। देखिए गोपाल कांडा संग सपना की तस्वीरें। (All Pics- Twitter)
-
गोपाल कांडा इन दिनों सपना चौधरी से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने हरियाणवी डांसर को गोवा स्थित अपने कसीनो उद्याटन के मौके पर भी बुलाया। इस आमंत्रण के लिए सपना ने कांडा को धन्यवाद दिया।
सपना ने कांडा के कसीनो उद्याटन में अपने मशहूर गाने 'तेरे ठुमके' पर डांस किया, जिसके बाद यहां आए फैंस झूमने लगे। -
सपना ने खुद गोपाल कांडा के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
-
सपना चौधरी साल 2018 में गूगल पर सर्वाधिक सर्च की गई हस्तियों में शामिल हुई थीं। जल्द ही वह अपना नया वीडियो लेकर आने वाली हैं।