अक्सर अपनी दिलकश तस्वीरों में देसी अंदाज और फोक सॉन्ग पर डांस के जरिए सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींचने वाली सपना चौधरी हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। हरियाणा की मशहूर डांसर अब देश के तमाम राज्यों में भी अपने शोज करती देखी जाती हैं। स्टेज पर जैसे ही सपना का डांस शुरू होता है वैसे ही जमीं पर खड़े दर्शक भी थिरथिराने लगते हैं। आए दिन ही सपना अपने वीडियोज के जरिए लाइमलाइट में रहती हैं लेकिन इन दिनों उनकी तस्वीरों पर फैंस की नजरें टिकी हैं। हाल ही में सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह ट्रेडीशनल लुक में नजर आ रही हैं। सपना इन तस्वीरों में पहले से काफी अलग दिख रही हैं। फैंस उनकी पोस्ट को देखकर न सिर्फ उन्हें मोटा बोल रहे हैं बल्कि कुछ तो देसी क्वीन को प्रेग्नेंट तक बता रहे हैं। हालांकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। बहरहाल, जो भी हो सपना अपने इस लुक से फिर से सुर्खियों में जरूर आ गईं। तस्वीरों में देखिए सपना का गॉर्जियस अंदाज। (All Pics- Instagram) -
सपना की इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है कि वह काफी मोटी हो गई हैं। फैंस डांसिंग क्वीन को शेप में आने की बात कर रहे हैं।
-
सपना ही ये तस्वीरें हाल ही कराए गए फोटोशूट की हैं।
पिछले दिनों जहां सपना अपने मॉडर्न लुक को लेकर चर्चा में आई थीं और अब वह एथनिक अवतार में फैंस को आकर्षित कर रही हैं। -
सपना की दिलकश अदा।