-

संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त की लाइफ में काफी लंबे अरसे के बाद एक साथ रोमांस आया है। मान्यता ने काफी लंबा समय संजय दत्त के बिना अकेले गुजारा और बच्चों की देखभाल भी की है। लिहाजा अब दोनों साथ हैं और अपनी लाइफ का मजा ले रहे हैं। आज हम आपको दोनों की कुछ रोमांटिक तस्वीरें दिखा रहे हैं, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी।
जेल ने बाहर आने के बाद संजय दत्त और मान्यता दत्त एक दूसरे का साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं। जैसा की ये तस्वीरें साफ जाहिर कर रही हैं। हाल ही मान्यता दत्त ने पति संजय के साथ रोमानियत से भरी एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'घर वो जगह है जहां तुम मुझे अपने बांहों में भर लेते हो'। इस पर संजय की बेटी तृष्णा ने तस्वीर पर कमेंट किया awwwww….. इस तस्वीर के साथ मान्यता ने हैश टैग करके बताया कि ये फोटो सुबह 4 बजे क्लिक की गई है। आपको बता दें कि हाल संजय और मान्यता की शादी 2008 में संजय और मान्यता हुई थी और दोनों के दो बच्चे हैं शाहरान और इकरा। इन तस्वीरों में साफ जाहिर होता है कि ये दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं। -
फिल्मों में भले ही आपने संजय दत्त का रोमांटिक अंदाज कम देखा हो लेकिन वे रियल लाइफ में बेहद रोमांटिक है।
-
वे मान्यता को लेकर हर जगह प्रोटेक्टिव नजर आते हैं।
-
दोनों की ये तस्वीरें बहुत कुछ बयां करती हैं।
आपको बता दें कि हाल संजय और मान्यता की शादी 2008 में संजय और मान्यता हुई थी और दोनों के दो बच्चे हैं शाहरान और इकरा। -
इन दिनों संजू अपने परिवार के साथ काफी खुश हैं और खुशहाली से ये लम्हे बिता रहे हैं।
हाल ही गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार को अपने परिवार और आगामी फिल्म 'भूमि' की टीम के साथ गणपति का स्वागत करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि भगवान का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है। संजय ने अपनी पत्नी मान्यता के साथ टी-सीरीज स्टूडियो में आरती और प्रार्थना की। वे पारंपरिक पोशाक में दिखे। -
जल्द ही संजय दत्त की लाइफ पर बनने वाली फिल्म को भी आप बड़े पर्दे पर देखेंगे, जिसे उमंग कुमार निर्देशित कर रहे हैं। गणेश उत्सव के दौरान संजय ने कहा, "मुझे अपने जीवन में शांति चाहिए। मेरी पत्नी पिछले दो-तीन वर्षो से गणपति घर ला रही हैं, यह परंपरा जारी रहेगी।"