बीते शुक्रवार 29 जून को रिलीज हुई फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। मल्टी स्टारर फिल्म में रणबीर कपूर हबहू संजय दत्त की तरह पेश में आने में पूरी तरह से सफल रहे। वहीं बाकी स्टार्स ने भी अपने अभिनय का 100 फीसदी देकर खूब तारीफें बटोरीं। फिल्म हर वर्ग के तबके को बेहद पसंद आ रही हैं। एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने 186 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म में संजय दत्त की कामयाबी से लेकर करिअर की बर्बादी के सफर को दिखाया गया है। फिल्म में आप रणबीर कपूर को कई लुक्स में देख पा रहे हैं। संजू की बायोपिक को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है वहीं खलनायक की बड़ी बेटी काफी अपसेट हैं। जी हां, फिल्म के प्रमोशन से लेकर रिलीजिंग के बाद भी संजय की बड़ी बेटी त्रिशाला ने उनके लिए एक शब्द भी नहीं लिखा और न ही कोई तस्वीर शेयर की। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि त्रिशाला इन दिनों अपने पिता से नाराज चल रही हैं। (All Photos- Isntagram) -
संजू देखकर कई फैंस ने भी कहा कि फिल्म में संजय दत्त के कई अहम पलों को नहीं दिखाया गया है। वहीं उनकी बेटी भी अपने पिता से खफा हैं।
दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि संजय दत्त की बायोपिक में उनके साथ हर खास और आम की चर्चा हुई है लेकिन त्रिशाला और उनकी मां ऋचा शर्मा के बारे में कुछ भी नहीं दिखाया गया। -
बताया जा रहा है कि संजू की कास्टिंग के दौरान से ही त्रिशाला नाराज हैं। क्योंकि कास्टिंग के दौरान सारे केरैक्टर को तय किया गया सिवाए उन्हें और उनकी मां ऋचा को छोड़कर। त्रिशाला का नाराज होना लाजिमी है, क्योंकि वह संजय की बड़ी बेटी हैं और उनकी पहली पत्नी से हैं, जबकि संजू में दोनों को नजरअंदाज किया गया।
-
समझ में नहीं आ रहा कि आखिर किस वजह के चलते राजकुमार हिरानी उन्हें और उनकी मां का संजू में नाम तक नहीं लिया।
-
त्रिशाला काफी दिनों से पिता के साथ न ही फोटो शेयर तर रही हैं और न ही कोई पोस्ट। जबिक संजू से पहले हमेशा ही त्रिशाला पिता के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती थीं।
-
संजू की रिलीजिंग को लेकर तामम स्टार्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं लेकिन त्रिशाला ने एक शब्द भी नहीं लिखा।
-
Father's day के बाद से त्रिशाला ने कोई तस्वीर संजय के साथ शेयर नहीं की।
-
पिछले माह ही त्रिशाला ने मास्टर डिग्री हासिल की है। अब वह पीएचडी की तैयारी कर रही हैं।
-
त्रिशाला मां की मौत के बाद अपनी नानी के साथ ही अमेरिकी में रह रही हैं। वहीं से उन्होंने पूरी पढ़ाई की है।