-
Sanjay Dutt Mother Nargis: नर्गिस अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं। उन्होंने मदर इंडिया फिल्म में अपने ऑनस्क्रीन बेटे सुनील दत्त (Sunil Dutt) से शादी रचाई थी। सुनील दत्त से शादी से पहले नर्गिस का नाम राज कपूर (Raj Kapoor) संग भी खूब जुड़ा था। आइए जानें संजय दत्त की मां से जुडी कुछ बातें:
-
सुनील दत्त और नर्गिस ने साल 1958 में शादी रचाई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं- संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त।
-
नर्गिस और सुनील दत्त से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है जिसे खुद सुनाल दत्त ने एक इंटरव्य में बताया था।
-
सुनील दत्त अक्सर नर्गिस के लिए साड़ियां लाया करते थे और वो हमेशा उनकी दी हुई साड़ियों को चूमकर अलमारी में रख दिया करती थीं।
-
एक बार सुनील दत्त ने गौर किया कि उनकी पत्नी उनकी दी हुई कोई भी साड़ी नहीं पहनती हैं। फिर सुनील ने नर्गिस से पूछा-‘तुम मेरी लाई साड़ी क्यों नहीं पहनती हो, उसे चुपचाप अलमारी में रख देती हो?
-
इस पर नर्गिस ने मुस्कुराते हुए कहा था- मुझे आपकी लाई हुई एक भी साड़ी पसंद नहीं आई, इसलिए बस रख लेती हूं क्योंकि आपने दी हैं। ये बात सुन सुनील दत्त भी मुस्कुराकर रह गए।
-
बता दें कि सुनील दत् से पहले नर्गिस का अफेयर राज कपूर से था। नर्गिस से ब्रेकअप के बाद राज कपूर इतना ज्यादा टूट गए थे कि वे न्गिस की याद में घंटों शराब पीकर बाथटब में बैठकर रोते रहते थे।
