-
इमरान हाशमी, प्राची देसाई और नरगिस फाखरी के अभिनय से सजी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक 'अजहर' विवादों में फंसती दिख रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि संगीता बिजलानी 'अजहर' के निर्माता को कोर्ट में घसीट सकती हैं।
-
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो संगीता बिजलानी को डर सता रहा है कि फिल्म में उन्हें घर तोड़ने वाली महिला के तौर पर पेश किया गया है।
-
खबर तो यह भी है कि परेशान संगीता बिजलानी ने मोहम्म्द अजहरुद्दीन से इस बारे में फोन पर भी बात की है।
-
सूत्रों की मानें तो संगीता बिजलानी ने रिलीज से पहले फिल्म देखने की इच्छा जताई है।
-
तलाक के बाद से मोहम्मद अजरुद्दीन और संगीता के बीच बातचीत बंद थी। संगीता ने पांच साल बाद उन्हें फोन किया है।
-
संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन 8 साल पहले एक-दूसरे से अलग हो गए थे।
-
मोहम्मद अजरुद्दीन के जीवन पर आधारित 'अजहर' में संगीता बिजलानी का किरदार नरगिस फाखरी निभा रही हैं, जबकि इमरान हाशमी ने अजहरुद्दीन का किरदार निभाया है। 'अजहर' को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।
-
'अजहर' 13 मई को रिलीज हो रही है।
-
फिल्म में प्राची देसाई ने मोहम्मद अजरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन का किरदार निभाया है।
-
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन से अफेयर के सवाल पर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा भड़क गईं। वह सूरत में एक स्कूल के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ करने के लिए गई थीं। इसी दौरान मीडिया से सवाल-जवाब के दौरान उनसे अजहर से अफेयर के बारे में सवाल पूछा गया था। इस पर ज्वाला ने कहा, 'यह अफवाह है और आप लोग बार-बार ऐसे सवाल क्यों पूछते हैं। मैं कई बार इस मामले में सफाई दे चुकी हूं, लेकिन यह सवाल मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा है।'
