-

दुनिया की सबसे बड़ी फोन मेकर कंपनी सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट के लिए गैलेक्सी नोट 7 का प्रॉडक्शन और उसकी सेल बंद कर दी है। नोट 7 में दुनियाभर से आ रही आग लगने की खबरों और सेफ्टी की चिंताओं को देखते हुए डिवाइस का प्रॉडक्शन बंद करने का फैसला किया है। ट्विटर पर सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 और उसमें आग लगने को लेकर कई तरह से मजाक उड़ाई गई। (फोटो: ट्विटर)
-
पहले कंपनी ने नोट 7 का प्रॉडक्शन अस्थायी तौर पर बंद किया था और फोन में बदलाव करके फिर से पेश किया था। लेकिन एक्सचेंज किए गए मॉडल में भी आग लगने की घटनाएं सामने पर उसने डिवाइस का प्रॉडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया। इसको लेकर सोशल मीडिया ने सैमसंग पर कई तरह के जोक्स बनाने शुरू कर दिए हैं। (फोटो: ट्विटर)
-
सैमसंग ने एक बयान में कहा, जिन उपभोक्ताओं के पास ऑरिजनल या रिप्लेस्ड गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन है, वे इसे स्वीच ऑफ कर उसका इस्तेमाल फिलहाल बंद कर दें और इसके बारे में जारी सूचनाओं को पढ़ें। (फोटो: ट्विटर)
-
एक्सपर्ट मानते हैं कि फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री को दूसरी बार रोकने के बाद सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बुरे रिकॉल कंपनी को 17 बिलियन डॉलर (लगभग 11 खरब रुपए) का नुकसान पहुंचा सकता है। (फोटो: ट्विटर)
-
बैट्री बेहद ज्यादा गर्म होने की समस्या को लेकर सैमसंग ने लगभग 25 लाख गैलेक्सी नोट 7 को दुनिया भर से वापस मंगाया था और उनमें बदलाव किया था। (फोटो: ट्विटर)
-
सैमसंग ने दो महीने कंपनी के अब तक का सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन Galaxy Note 7 को लॉन्च किया था, जो अब शायद इतिहास बनकर रह जाएगा। (फोटो: ट्विटर)