-
सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस चैलेंज कैंपेन को लेकर सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहले से लंबे समय से सुर्खियों में हैं और अब वह फिर एक वजह से चर्चा में आए हैं। सोशल मीडिया पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की आम लोगों संग मेट्रो यात्रा की तस्वीरें छाई हुई हैं। गुरुवार के दिन जब दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही थी तब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भोजपुरी अभिनेता और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी संग मेट्रो से यात्रा करने को निकले। इन दोनों नेताओं ने लाल बत्ती को छोड़ सामान्य लोगों के साथ अपने काम को अंजाम देने के लिए मेट्रो के सफर का रुख किया। इस दौरान दोनों नेता जनता के बीच काफी फ्रेंडली नजर आए। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने सोशल अकाउंट पर स्टूडेंट से बात करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। (All Photos- Instagram/Twitter)
बता दें मनोज तिवारी और राठौड़ मेट्रो में सफर कर वीरेंद्र सगवाग के घर पहुंचे। दोनों सगवाग के घर बीजेपी के कैंपेन संपर्क फॉर समर्थन के तहत गए। दोनों नेताओं ने ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो की सवारी की। दोनों नेताओं ने सहवाग से मुलाकात कर उनके घर में लगी एग्जिबिशन को देखा और साफ नियत सही विकास नाम की एक किताब भी उपहार में दी। -
दोनों नेताओं ने सहवाग से मुलाकात कर उनके घर में लगी एग्जिबिशन को देखा और साफ नियत सही विकास नाम की एक किताब भी उपहार में दी।
-
सहवाग की अवॉर्ड को देखते मनोज तिवारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़।
-
यह कैंपेन 19 मई से अमित शाह के द्वारा शुरू किया गया था। बीजेपी के इस कैंपेन में 4000 भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रमोट करने के लिए कहा गया है, जिसमें पंचायत सदस्य, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। इसके जरिए ये कार्यकर्ता खेल, संगीत, फिल्म से जुड़ी तमाम जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात करेंगे।
-
आपको बता दें कि फिटनेस चैलेंज से पहले राठौड़ 'लाल बत्ती' और VIP कल्चर के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। उन्होंने 2017 में कहा था कि उनके खेल मंत्रालय में सिर्फ खिलाड़ी ही वीआईपी है। उन्होंने ये साफ करने की कोशिश की है कि खेल मंत्रालय में वीआईपीए कल्चर पूरी तरह से खत्म हो जाए। संपर्क फॉर समर्थन के लिए राठौड़ की पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करना भी उनकी नई मुहिम हो सकती है। लिहाजा इस मुहिम के तहत वह ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क में आते हैं।
-
मेट्रो में सफर के दौरान दोनों नेता स्कूली बच्चों की के साथ काफी फ्रेंडली होते दिखाई दिए।
