दे दना दन, रेस, मैंने दिल तुझको दिया, वन टू थ्री जैसी तमाम हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। वह आए दिन ही सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और साथ ही कैप्शन में अपने अहसास को भी बयां करती हैं। हाल ही में समीरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक हॉट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह स्विमसूट पहने हुए दिख रही हैं। तस्वीर शेयर कर समीरा ने कैप्शन में लिखा, ''प्रग्नेंसी के दौरान स्विमिंग करना काफी फायदेमंद है और इसे पहन मैं अपने बढ़ते बेबी बंप को एंजॉय कर रहीं हूं…फाइनली मुझे ऐसा स्विमसूट मिला जो मुझे फिट हुआ।'' बता दें कि इससे पहले भी समीरा ने स्विमिंग पूल में तैरते हुए बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी। बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के जरिए तो समीरा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह खूब सुर्खियां बटोरती हैं। देखिए समीरा की तस्वीरें। (All Pics- Instagram) -
समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और उतनी ही एक्साइटेड हैं जितने की पहली बार थीं। इस बात का अंदाजा उनके पोस्ट के जरिए लगाया जा सकता है।
समीरा एक बेटे की मां हैं और उनकी ख्वाहिश है कि दूसरी बार वह बेटी को जन्म दें। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बयां की थी। समीरा ने बेटे के साथ तस्वीर हाल ही में शेयर की है। शादी के बाद से समीरा फिल्मों में सक्रीय नहीं है। उन्होंने साल 21 जनवरी 2014 को बिजनेसमैन अक्षय वरदे संग विवाह रचाया था और 25 मई 2015 को वे दोनों पेरेंट्स बने थे। समीरा ने हिंदी के अलावा तेलुगू, बंगाली, मलयालम इंडस्ट्री में भी काम किया है। हिंदी फिल्म मैंने दिल तुझको दे दिया के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड के लिए नोमिनेट की गई थीं। -
बेबी बंप के साथ समीरा।
-
हरी घास के बीच प्रेग्नेंसी में आराम फरमातीं समीरा।
