-
Samantha Ruth Prabhu: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस समांथा रुथ पिछले कुछ दिनों से अपनी बीमारी (Samantha Illness) को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल समांथा मायोसाइटिस (Myocitis) नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। (Photo: Samantha Ruth Instagram)
-
समांथा फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। (Photo: Samantha Ruth Instagram)
-
आए दिन वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं। (Photo: Samantha Ruth Instagram)
-
समांथा के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी कई तस्वीरें हैं जिनमें वह ब्लैक ड्रेस में दिख रही हैं। (Photo: Samantha Ruth Instagram)
-
यूं तो हर रंग समांथा पर जचता है लेकिन वह ब्लैक में और भी ज्यादा सुंदर लगती हैं। (Photo: Samantha Ruth Instagram)
-
समांथा के पास ब्लैक ड्रेस का अच्छा खासा कलेक्शन है। (Photo: Samantha Ruth Instagram)
-
वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक, हर तरह के काले लिबास में समांथा स्टाइलिश नजर आती हैं। (Photo: Samantha Ruth FC Instagram)
-
समांथा ने साल 2021 में अपने पति नागा चैतन्या से तलाक ले लिया था। (Photo: Samantha Ruth Instagram)
-
तलाक के बाद फिलहाल समांथा अपनी मां के साथ रह रही हैं। (Photo: Samantha Ruth Instagram)
-
बात वर्क फ्रंट की करें तो 11 नवंबर को समांथा की फिल्म यशोदा रिलीज हुई थी। (Photo: Samantha Ruth Instagram)
