-
Samantha Ruth Prabhu: मालदीव्स पिछले कुछ सालों से इंडियन सेलेब्स के लिए फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन बना हुआ है। कई बड़े सुपरस्टार्स मालदीव्स में छुट्टियां एंजॉय करते देखे जा चुके हैं। हाल ही में काजल अग्रवाल भी शादी के बाद हनीमून पर वहीं गई थीं। इन दिनों साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjun) की बहू औऱ फेमस एक्ट्रेस समांथा रुथ भी मालदीव्स में वैकेशन पर हैं।
-
समांथा अपने पति नागा चैतन्या के साथ मालदीव्स घूमने गई हैं। समांथा ने अपने हॉलीडे की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में कभी वह नीले समुंदर के मजे लेती दिखीं तो कभी स्कूबा डाईविंग का भी आनंद लिया। समांथा रुथ जिस रिजॉर्ट में रुकी हैं उसका नाम Jaoli Maldives है। यह मालदीव्स के सबसे शानदार रिजॉर्ट्स में से एक है। जितना ही शानदार ये रिजॉर्ट है उतना ही ज्यादा यहां रुकने का किराया भी है। तमाम ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट्स पर देखने से पता चलता है कि Jaoli Maldives के रिजॉर्ट का एक दिन का किराया करीब 1.5 लाख रुपए है। -
इस रिजॉर्ट के कमरों में प्राइवेट पूल्स से लेकर प्राइवेट शिप तक की व्यवस्था है।