-

सलमान खान अपनी फिल्म सुल्तान के प्रमोशन के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि पहले कपिल के शो पर फिल्म प्रमोट करने से मना करने वाले सलमान अब कपिल को शो पर पहुंच गए हैं।
-
खबरें थी कि कपिल शर्मा के कलर्स छोड़ सोनी टीवी का हाथ थामने पर हुई राइवलरी की वजह से सलमान ने कपिल के शो पर ना जाने का फैसला लिया था।
-
कृष्णा के शो पर सलमान फुल फॉर्म में थे। वहां उन्होंने डांस, गाना और जमकर मस्ती की थी।
कपिल के शो पर भी सलमान ने अपनी ऑनस्क्रीन बेबी 'आरफा' अनुष्का शर्मा के साथ जमकर मस्ती की। -
कपिल के मोहल्ले में सुल्तान ने मनाई ईद
-
कहा जा रहा है कि सलमान आदित्य चोपड़ा के कहने पर कपिल के शो पर गए थे। लेकिन इस पर सलमान या YRF की तरफ से कोई पुष्टि नहीं मिली है।
6 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म में अनुष्का और सलमान दोनों ही रेस्लर का रोल प्ले कर रहे हैं।