-
सलमान खान की बहन अर्पिता एक बार फिर से मां बनी हैं। अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा 27 दिसंबर को बेटी के पैरंट्स बने। 27 दिसंबर को ही सलमान खान का बर्थडे भी होता है। भाई के जन्मदिन पर बहन अर्पिता ने उन्हें तोहफे में एक प्यारी सी भांजी दी है। आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया में अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर की हैं।
-
अर्पिता और आयुष ने अपनी बेटी का नाम आयत रखा है। यह नाम उन्हें सलमान ने ही सुझाया था।
-
सलमान खान ने अर्पिता को बेटी के लिए 2 नाम आयत और सिपारा नाम के ऑप्शन दिए थे जिसमें से अर्पिता ने आयत को चुना।
-
बच्ची की तस्वीरें शेयर करते हुए आयुष ने लिखा- आयत तुम्हारा इस खूबसूरत दुनिया में स्वागत है। तुम हमारी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां लाई हो। दुआ है कि तुम सभी की जिंदगी में प्यार और खुशियां लाओ।
-
बता दें कि आयुष और अर्पिता का पहले से एक बेटा है जिनका नाम आहिल है।
-
आयत के जन्म पर सलमान उसे देखने हॉस्पिटल पहुंचे थे। उसी दिन सलमान की यह तस्वीर सामने आई थी।