-
सलमान खान की ट्यूबलाइट की एक्ट्रेस ना तो दीपिका पादुकोण है और ना ही कैटरीना कैफ। कबीर खान की अगली मूवी में सलमान खान के अपॉजिट इंडियन एक्ट्रेस नहीं, बल्कि विदेशी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी। ट्यूबलाइट में लीड एक्ट्रेस का रोल चाइनीज एक्ट्रेस झू-झू करेंगी। कई फिल्मों में काम कर चुकी झू-झू सिंगर और टीवी होस्ट भी रह चुकी हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक झू-झू पूर्व सेना जनरल की पोती हैं। अगली स्लाइड्स में जानिए झू-झू की जिंदगी के बारे में अन्य जानकारी… (Photo- Instagram)
-
ट्यूबलाइट मूवी की शूटिंग लद्दाख में हो रही है। सलमान खान ट्यूबलाइट में झू-झू के साथ काम करेंगे। सलमान कुछ दिन पहले ही लद्दाख पहुंचे हैं। (Photo- Instagram)
-
लद्दाख में कबीर पहले से ही 200 क्रू मेंबर्स के साथ मूवी की शूटिंग कर रहे थे। झू-झू ने भी हालही में ट्यूबलाइट की टीम को ज्वाइन किया है। (Photo- Instagram)
-
झू-झू चीन की पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी के जनरल रहे झू-शूजी की पोती हैं।(Photo- Instagram)
-
झू-झू एक सिंगर भी हैं। इन्होंने कई गाने गाए हैं। इनका पहला एलबम साल 2009 में रिलीज हुआ था। (Photo- Instagram)
झू-झू ने बीजिंग टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। (Photo- Instagram) -
झू-झू ने बीजिंग में सिंगिंग कम्पीटीशन जीता था। इसके बाद उन्हें एमटीवी का म्यूजिक शो होस्ट किया था। (Photo- Instagram)
-
सलमान खान और झू-झू की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई है। (Photo- Instagram)
-
-
झू-झू सलमान खान के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रही हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, 'On top of the palace with Mr #Salmankhan @ Leh Ladakh.' इसके साथ ही उन्होंने लद्दाख से अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। (Photo- Instagram)
ट्यूबलाइट में भारतीय युवक(सलमान खान) और चीनी महिला (झू-झू) के बीच लव स्टोरी दिखाई जाएगी। (Photo- Instagram) -
झू-झू की एक अन्य तस्वीर।