-
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा अपने पति आयूष शर्मा और बेटे आहिल के साथ न्यूयार्क में छुट्टियां मना रही हैं। दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी। न्यूयार्क में छुट्टियां मनाने के दौरान इन्होंने डब्ल्यू डब्ल्यू ई रेलसर से हॉलिवुड एक्टर बने ड्वेन जॉनसन ( द रॉक) से भी मुलाकात की। (Photo Source: Instagram)
-
अर्पिता और आयूष के बेबी आहिल का जन्म इसी साल हुआ है।(Photo Source: Instagram)
-
अर्पिता के पति आयूष हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले हैं। (Photo Source: Instagram)
-
अपने बेबी आहिल के साथ अर्पिता खान।(Photo Source: Instagram)
-
बचपन की दोस्त के साथ अर्पिता खान की सेल्फी।(Photo Source: Instagram)
अपने ससुराल वालों के साथ फोटो क्लिक करवातीं अर्पिता खान। (Photo Source: Instagram) न्यूयार्क में होली-डे मना रहे अर्पिता और आयूष की एक तस्वीर।(Photo Source: Instagram) -
डब्ल्यू डब्ल्यू ई रेलसर से हॉलिवुड एक्टर बने ड्वेन जॉनसन ( द रॉक) से मुलाकात करते अर्पिता और आयूष। यह मुलाकात प्रियंका चोपड़ा ने कराई थी। दोनों ने इस मुलाकात के लिए प्रियंका चोपड़ा का शुक्रिया भी अदा किया। (Photo Source: Instagram)
