-
चाहे सलमान का भांजा आहिल हो या उनकी को-स्टार हर्षाली मल्होत्रा सलमान बच्चों से जल्दी घुलमिल जाते हैं। ऐसा ही एक सीन ट्यूबलाइट की शूटिंग के सेट पर दिखा जहां छोटे-छोटे बच्चे सलमाम खान का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे।
-
फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
सलमान ने यहां मौजूद अपने नन्हें फैन्स को निराश किए बिना सभी को ऑटोग्राफ दिया और हाथ मिलाया। -
ये सभी बच्चे मनाली गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आए थे।
-
इन तस्वीरों के अलावा कबीर ने फिल्म के एक शॉट की तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने लिखा, BehindTheScenes, Eid2017
सलमान के अलावा कबीर ने अपनी टीम की ये तस्वीर शेयर की।