-
सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के सेट से एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। सलमान खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – लवरात्रि फर्स्ट डे। इस तस्वीर में आयुष अपनी फिल्म की एक्ट्रेस को स्कूटी पर घुमा रहे हैं। दोनों काफी रोमांटिक लग रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 4 मार्च को पोस्ट की गई इस तस्वीर पर अब तक 680,567 लाइक्स आ चुके हैं। 'लवरात्रि' आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म होगी, जिसे सलमान खान खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं। सलमान के नाम का फिल्म इंडस्ट्री में दबदबा है, लिहाजा अब उनके जीजा भी काफी लाइमलाइट में हैं। देखिए तस्वीरें। (Photo-Instagram)
-
इस तस्वीर से पहले वेलेंटाइन डे के मौके पर सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया था। सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म इसी साल 21 सितंबर को रिलीज होगी। (Photo-Instagram)

फिल्म में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा लीड रोल में हैं और एक्ट्रेस वारिना हुसैल फीमेल लीड रोल में हैं। अभिराज मिनावाला फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। (Photo-Instagram) 
यह एक रोमांटिक फिल्म है, इसलिए इसके पोस्टर को भी वैसा ही बनाने का प्रयास किया गया है। हालांकि, सलमान खान प्रोडक्शन की इससे पहले आई फिल्म ‘हीरो’ भी एक रोमांटिक लव स्टोरी थी, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इसलिए इस फिल्म की परफॉर्मेंस को लेकर भी अभी प्रश्न चिह्न हैं। फिल्म की एक्ट्रेस वारिना हुसैन के बारे में सोशल मीडिया पर सलमान ने बहुत ही नाटकीय अंदाज में एलान किया था। उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- मुझे लड़की मिल गई। (Photo-Instagram) -
वारिना हुसैन बेहद खूबसूरत हैं। उनकी आयष के साथ लव केमिस्ट्री कैसी जमती है, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। (Photo-Instagram)