बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हर जगह एक ही लुक के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने दाढ़ी और मूंछ रखी हुई है। सलमान को जब से इस लुक में नजर आए हैं, तबसे यही कहा जा रहा है कि वह सुल्तान में ऐसे लुक में नजर आने वाले हैं। लेकिन 9 फरवरी को उनका एक और लुक जारी किया गया। इसमें वह क्लीन शेव नजर आ रहे हैं। 'सुल्तान' की प्रमोशन टीम ने टि्वटर पर सलमान खान की एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह क्लीन शेव नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ कैप्शन दिया गया है सलमान के इस लुक से इस साल वैलेंटाइन जल्दी आ जाएगा। आगे की स्लाइड में देखिए सुल्तान में सलमान खान के कई और अंदाज -
सुल्तान में सलमान खान के लुक की यह एक और तस्वीर है, इसे 9 फरवरी को ही शेयर किया गया है।
यह फिल्म प्रसिद्ध पहलवान सुल्तान अली खान के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म इस साल 'ईद' के मौके पर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के साथ रिलीज होगी। 'सुल्तान' के निर्माता आदित्य चोपड़ा है, जबकि स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'सुल्तान' में सलमान के अपोजिट लीड भूमिका एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा निभा रही हैं।
