-
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सुल्तान नो बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त ओपनिंग मिली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को मिला रिस्पॉन्स फिल्म मेकर्स के लिए एक पॉजिटिव साइन रहा। फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ रुपए कमाए। ये कलेक्शन अभी और बढ़ सकती है इसके लिए फाइनल डाटा आना अभी बाकी है। लेकिन इस फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही 6 रिकॉर्ड तोड़ दिए।
-
1- ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर रही। इस फिल्म ने इसी साल आई शाहरुख की फिल्म फैन से दोगुनी कमाई की। फैन ने पहले दिन केवल 19.20 करोड़ रुपए कमाए थे।

2- सुल्तान ईद पर रिलीज होने वाली फिल्मों की कमाई के मामले में नंबर वन पर आ गई है। इससे पहले नंबर वन पर शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस थी। चेन्नई एक्सप्रेस ने पहले दिन 33.1 करोड़ रुपए कमाए थे। -
3- एक और रिकॉर्ड जो सुल्तान के नाम है वो है कि इस फिल्म के रिलीज होने से तीन दिन पहले से ही फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग होना शुरू हो गई थी। रिलीज से पहले हुई बुकिंग में ही फिल्म ने 20 करोड़ कमा लिए थे। ये बुकिंग सलमान की बाकी फिल्मों बजरंगी भाईजान और किक से बहुत ज्यादा है।
-
4. स्पोर्ट्स पर बनी फिल्मों की कमाई में भी सुल्तान 'सुल्तान' बन गई है। एससे पहले भाग मिल्खा भाग ने पहले जिन 9 करोड़ कमाए थे और मैरी कॉम ने 8.4 करोड़ की ओपनिंग की थी।
-
5- सलमान खान ने अपनी ही फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले एक था टाइगर ने 33 करोड़, किक ने 26.52 करोड़ और बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़ रुपए कमाए थे। ये तीनों फिल्में ईद पर आई थीं।
-
6- सलमान की दो फिल्में बुधवार के दिन रिलीज हुई हैं। पहली एक था टाइगर और दूसरी सुल्तान, तो इसमें भी कमाई में सुल्तान एक था टाइगर को पीछे छोड़ 'सुल्तान' बन गई है।