-
2007 में आई पार्टनर सलमान खान और गोविंदा की हिट फिल्म थी। इसमें जहां दोनों एक्टर्स का ब्रोमांस देखने को मिला था। फिल्म में सलमान का एक और क्राइम पार्टनर था बाल कलाकार अली हाजी। अली ने फिल्म में लारा दत्ता के बेटे का किरदार निभाया था। (Image Source: Instagram)
-
लगभग नौ सालों के गैप के बाद अली अब 17 साल का हो चुका है। वहीं सलमान आज भी बॉलीवुड के बड़े स्टार की लिस्ट में शुमार हैं। (Image Source: Instagram)
-
अली और सलमान की एक बार फिर मुलाकात बिग बॉस सीजन 10 के सेट्स पर मुलाकात हुई। (Image Source: Instagram)
-
सलमान और अली ने बिग बॉस में अपनी फिल्म पार्टनर की यादों को साझा किया। हाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज अपलोड कीं। (Image Source: Instagram)
-
हाजी अब काफी हैंडसम हो गया है। 17 की उम्र में भी वो किसी रोमांटिक हीरो से कम नहीं लग रहा है। (Image Source: Instagram)
-
पार्टनर में ही नहीं बल्कि अली को फना, ता रा रम पम, माई फ्रेंड गणेशा, लाइफ पार्टनर, पाठशाला और राइट या रॉन्ग में भी देखा गया था। इसके अलावा कभी खुशी कभी गम और द्रोण में उन्होंने स्पेशल अपियरेंस दिया था। (Image Source: Instagram)