-
यश राज की आनेवाली फिल्म 'सुल्तान' के अभिनेता सलमान खान इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान 'पहलवान' के किरदार में नजर आएंगे। सुल्तान के निर्देशक ने सलमान के ट्रेनिंग के दौरान की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इसके साथ ही अली अब्बास जफर ने लिखा, "वर्किंग आउट विथ सुल्तान @SultanThe Movie. चलो कुछ मसल्स बनाते हैं।" (ट्विटर फोटो)
-
इससे पहले अनुष्का ने भी फिल्म 'सुल्तान' से जुड़ी एक तस्वीर साझा की थी। साल 2008 में बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनुष्का ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह 'दबंग' को गले लगा रही हैं। (ट्विटर फोटो)
-
सलमान के चाहने वाले 'सुल्तान' के पहले लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिल्म निर्माता और खुद सलमान ने फिल्म की तस्वीर ट्विटर पर साझा की। हालांकि इस पिल्म की टक्कर शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म 'रईस' से होनी तय है। ये दोनों ही फिल्में ईद के मौके पर रिलीज होनी हैं।
-
सलमान खान के इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। शरीर को सही शेप में लाने के लिए सलमान ने काफी समय से ट्रेनिंग कर रहे हैं। यहां तक कि उनकी इस ट्रेनिंग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक्शन निर्देशक लॉरनेस स्टोवॉल ने भी मदद की है।
