-
बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों अपने पॉपुलर दा-बंग टूर के पहले चरण के लिए हॉन्गकॉन्ग में हैं। परफॉर्मेंस पूरी करने के बाद जब सलमान खान को पता चला कि उन्हें सर्प्राइज देने के लिए उनका परिवार फ्लाइट लेकर हॉन्गकॉन्ग आ गया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। साथ में पहुंचा सलमान खान के साथ अक्सर नजर आने वाला उनका भांजा आहिल।
-
एक तस्वीर में जहां सलमान बेबी कैरियर में आहिलो को लिए नजर आ रहे हैं वहीं कुछ बाकी तस्वीरों में आप उन्हें आहिल के साथ खेलते हुए देख सकते हैं। सलमान और आहिल की इससे पहले भी हम कई तस्वीरें देखते रहे हैं लेकिन क्या आपने सलमान के दा-बंग टूर से आई ये नई तस्वीरें देखीं? यदि नहीं, तो आइए देखते हैं सलमान और आहिल की साथ में कुछ नई तस्वीरें।
-
तस्वीर में जिस तरह सलमान साहिल को पूरे ध्यान से और शांत होकर आहिल को ले जाते नजर आ रहे हैं उसे देख कर तो यही कहा जा सकता है कि सलमान खुद भी एक अच्छे पिता बनकर दिखाएंगे।
-
तस्वीरों को देख कर लगता है कि मामू सलमान के साथ आहिल ने खूब मस्ती की है। इस तस्वीर में आप आहिल को टॉय कार में मस्ती करते देख सकते हैं।
-
हॉन्गकॉन्ग जाकर सलमान सिर्फ मामू सलमान से ही नहीं मिला, बल्कि वह प्रभु देवा और डेजी शाह से भी मिला। इस तस्वीर में आप डेजी शाह की गोद में बैठे आहिल को सोहेल खान, अर्पिता और बाकी स्टार्स के साथ देख सकते हैं।
-
आहिल शुरू से ही सलमान खान के साथ देखा जाता रहा है और उसकी मामा सलमान के साथ आई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई हैं। मालूम हो कि आहिल इस बार बिग बॉस के 10वें सीजन में शो के सेट पर भी नजर आया था।
-
इसके अलावा वह एक बार फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के दौरान शो के सेट पर भी पहुंचा था, फिल्म का टीजर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है।