-

Salman Khan Father Salim: बॉलीवुड में जो फिल्में बनती हैं वो तो दर्शकों के सामने आती ही हैं लेकिन पर्दे के पीछे भी बहुत कुछ ऐसा चलता रहता है जिसके बारे में कम लोग ही जान पाते हैं। फिल्मों के पीछे की कहानी पर कई बार विश्वास ही नहीं होता। जी हां ऐसा ही कुछ हुआ था सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) के साथ। एक एक्टर ने उनकी बेइज्जती करते हुए तो ये तक कह दिया था कि मेरे कुत्ते को भी तुम्हारी कहानी पसंद नहीं आई।
-
दरअसल पूरा मामला 1973 में आई फिल्म जंजीर से जुड़ा है। इस फिल्म को बनाया था प्रकाश मेहरा ने और कहानी लिखी थी सलीम जावेद की सुपरहिट जोड़ी ने।
-
जब सलीम जावेद ने ये फिल्म लिखी तब वह अमिताभ बच्चन से पहले कई एक्टर्स के पास गए, उन्हें कहानी सुनाई और कोशिश की कि वह उनकी फिल्म में काम कर लें।
-
सलीम-जावेद को लगा कि राजकुमार फिल्म के लिए सबसे उपयुक्त रहेंगे। जावेद स्क्रिप्ट लेकर राजकुमार के घर पहुंचे औऱ उन्हें कहानी सुनाई।
-
कहानी सुनाने के बाद सलीम खान ने उनसे पूछा कि क्या आप फिल्म में काम करने को तैयार हो। इसपर राजकुमार ने कहा कि ये बात मेरा कुत्ता डिसाइड करेगा।
-
राजकुमार ने अपने कुत्ते को बुलाया और उसके सामने सलीम खान की स्क्रिप्ट रख दी। कुत्ता स्क्रिप्ट देखते ही भौंकने लगा। इसपर राजकुमार ने सलीम से कहा कि जब मेरे कुत्ते को ही स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई तो मुझे कैसे आई होगी।
-
राजकुमार की ना और इतनी बड़ी बेइज्जती सहते हुए सलीम धर्मेंद्र, संजीव कुमार और देव आनंद के पास भी गए। सबने काम करने से मना कर दिया।
-
बाद में सलीम जावेद ने अमिताभ बच्चन को फिल्म के लिए कास्ट किया।
-
जंजीर अमिताभ बच्चन के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म थी जिसने उनके करियर को नई ऊंचाई देने का काम किया। (Photos: Social Media)