-
सलमान खान कुछ दिनों बाद 50 साल के हो जाएंगे। रविवार को उनके छोटे भाई सोहेल खान का जन्मदिन था। 20 दिसंबर को वह 46 साल के हो गए। इस मौके पर पूरी खान फैमिली डिनर पर गई। सलमान खान के साथ भाई सोहेल, पिता सलीम खान, मां हेलन और बहन अर्पिता भी देखे गए। रेस्टोरेंट से लौटते वक्त सलमान ने एक्टर निखिल दि्वेदी के साथ ऑटो की भी सवारी की। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
एक करीबी रिश्तेदार के साथ डिनर के लिए जाते बर्थ-डे ब्वॉय सोहेल खान। Source: Photo by Varinder Chawla)
-
पिता सलीम खान को गाड़ी में बिठाते सलमान खान। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
पिता सलीम खान को छोड़ने के बाद सलमान खान निखिल दि्वेदी के साथ घर लौटे। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
सलमान खान अपने पिता का खास ख्याल रखते हैं, तभी तो उन्होंने गाड़ी का दरवाजा खुद ही खोला और जब वह बैठ गए दरवाजा भी बंद भी किया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
फैमिली फ्रेंड साजिद खान के साथ सलमान खान। सलमान की सुपरहिट फिल्म 'किंक' को साजिद ने ही डायरेक्ट किया था। (Source: Photo by Varinder Chawla)
परिवार के सदस्यों को छोड़ने के बाद हाई-एंड रेस्टोरेंट के बाहर ऑटो का इंतजार करते सलमान खान। (Source: Photo by Varinder Chawla) -
सलमान खान की बहन अर्पित भी सोहेल भाई को विश करने पहुंचीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अर्पिता प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इस हालत में भी वह परिवार के सुख-दुख में साथ रहती हैं। पिछले दिनों हिट-एंड रन मामले में जब अदालत का फैसला आया था, तब भी अर्पिता अपने भाई के पास थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
एक्टर निखिल दि्वेदी सलमान के करीबी माने जाते हैं। वह 'एंथनी गोंजालविस' समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
