-
14 सितंबर को यूं तो कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपने नन्हें फैन्स को Children's Day विश किया, लेकिन बॉलीवुड के दबंग खान इस दिन कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड नजर आए। सलमान ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक के बाद एक कई सारी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में सलमान बच्चों के साथ मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सलमान की बहन अर्पिता ने भी उनके प्यारे बेटे की आहिल की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कीं, जिसमें नन्हा आहिल अपने मामू की ब्रेसलेट से खेलता नजर आ रहा है। ये सभी तस्वीरें बेहद क्यूट हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के दबंग खान की शेयर की तस्वीरें, और शुरुआत करते हैं सलमान की शेयर की पहली तस्वीर से।
-
यह तस्वीर अप्रेल 2014 में इंटरनेट पर वायरल हुई थी। सलमान खान का नाम ऐसे अभिनेता के तौर पर जाना जाता है जो अपने परिवार को बेहद अहमियत देते हैं। उनके लिए हर मामले में उनका परिवार सबसे पहले आता है। सलमान ने इस बात को कई बार कहा है कि वह फिल्म में इंटीमेट सीन इसलिए नहीं करते क्योंकि वह एक ऐसी फिल्म करना चाहते हैं तो पूरा परिवार साथ बैठ कर देख सके। सलमान ने 14 नवंबर को पहली तस्वीर यही पोस्ट की थी। यह तस्वीर उनके भतीजे योहान की है। तस्वीर में वह योहान के साथ पंजा लड़ाते नजर आ रहे हैं।
-
इसके बाद सलमान ने एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन बच्चों को अपने कंधों पर उठाए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देख कर आपको सलमान के बजरंगी भाईजान वाले बजरंगी होने की याद जरूर आ जाएगी।
-
सलमान खान ने तीसरी तस्वीर कुछ गरीब बच्चों के साथ पोस्ट की हैं जिन्होंने उनके क्लोदिंग ब्रांड बीईंग ह्यूमन के कपड़े पहने हुए हैं। यह तस्वीर सलमान ने अपने एनजीओ बीईंग ह्यूमन के लिए खिंचवाई थी।
-
सलमान ने यह तस्वीर भी बीईंग ह्यूमन के ही लिए खिंचवाई थी। इस तस्वीर में सलमान फर्श पर लेटे हुए हैं और उनके आस-पास और उनकी पीठ पर कुछ बच्चे बैठे हुए हैं। इस तस्वीर को 2013 में 'टुडे आई वियर टुमारो' के टैग के साथ पोस्ट किया गया था।
-
सलमान ने जो पांचवी तस्वीर पोस्ट की है इस पर योहान की तस्वीर के बाद सबसे ज्यादा लाइक्स आए हैं। योहान की तस्वीर पर जहां 7 लाख 42 हजार लाइक्स आए थे वहीं इस तस्वीर पर 3 लाख 40 हजार लाइक्स आए हैं। तस्वीर में सलमान का भांजा आहिल उनकी ब्रेसलेट से खेलता नजर आ रहा है। मालूम हो कि यह ब्रेसलेट उन्हें बेहद प्यारा है और वह ज्यादातर वक्त इसे पहने रहते हैं।
-
अगली तस्वीर में सलमान कई नेपाली बच्चों के साथ बूट्स पहने बैठे हुए हैं। बहुत संभव है कि यह तस्वीर सलमान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के वक्त ली गई हो। क्योंकि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग नेपाल, लद्दाख और ऐसे कई इलाकों में हुई है। हालांकि सलमान ने खुद इस फोटो को कोई कैप्शन देने की बजाए सिर्फ हैप्पा चिल्ड्रंस डे लिख कर इसे पोस्ट किया है।
-
सलमान ने जो पांचवी तस्वीर पोस्ट की है इस पर योहान की तस्वीर के बाद सबसे ज्यादा लाइक्स आए हैं। योहान की तस्वीर पर जहां 7 लाख 42 हजार लाइक्स आए थे वहीं इस तस्वीर पर 3 लाख 40 हजार लाइक्स आए हैं। तस्वीर में सलमान का भांजा आहिल उनकी ब्रेसलेट से खेलता नजर आ रहा है। मालूम हो कि यह ब्रेसलेट उन्हें बेहद प्यारा है और वह ज्यादातर वक्त इसे पहने रहते हैं।