-
इस ईद रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट स्क्रिप्ट और कहानी के लिहाज से क्रिटिक्स की बुराइयां झेल रही है। हालांकि बावजूद इसके फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 3 दिन में 64 करोड़ 77 लाख रुपए पहुंच गया है। कहानी की बात करें तो कबीर खान की इस फिल्म की बात करें तो इसमें उनके किरदार का नाम लक्ष्मण सिंह बिष्ट है। जिसे पड़ोस के बच्चे ट्यूबलाइट कहकर बुलाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उसे देर से चीजें समझ आती है। जैसे ट्यूबलाइट जलने में टाइम लगाती है। लेकिन एब बार जलने के बाद वो रौशन रहती है। ईद पर रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्मों के साथ एक दिलचस्प तथ्य यह भी रहा है कि ईद पर रिलीज होने वाली तकरीबन सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं। ईद पर अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए मेकर्स में होड़ सी मची रहती है और इसकी एक वजह यह भी है कि ईद पर दर्शक प्रोड्यूसर्स को ऐसी ईदी देते हैं कि उनका दिल खुश हो जाता है। तो आइए आपको बताते हैं पिछले सात सालों में ईद पर रिलीज हुई फिल्मों और उनकी कमाई के बारे में।
-
साल 2016 में ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सुल्तान 300 करोड़ 45 लाख के आंकड़े के साथ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म से साल के आखिर में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ने नंबर वन का ताज छीन लिया था।
-
साल 2015 में ईद पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज हुई जिसे फैन्स ने खूब सारा प्यार दिया। फिल्म में सलमान ने एक हनुमान भक्त हिंदू लड़के की भूमिका निभाई थी। कबीर खान निर्देशित यह फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बाल कलाकार हर्शाली मल्होत्रा के अभिनय के साथ कुल 320 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही थी।
-
आम तौर पर हर साल बॉक्स ऑफिस की ईद सलमान भाई के ही नाम बुक रहती है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 2014 में रिलीज हुई थी फिल्म किक जिसमें सलमान एक ऐसे फैंटम सरीखे किरदार में नजर आए जो गलत रास्ते पर चलकर सही का साथ देता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 232 करोड़ का आंकड़ा छुआ।
-
2013 की ईद पर शाहरुख खान ने अपना डंका पीटा और दीपिका पादुकोण के अभिनय के साथ रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म 227 करोड़ का आंकड़ा छू पाई।
-
साल 2012 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर। कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर कमाल कर गई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रही।
-
2011 में सलमान ने अपने सबसे करीबी बॉडीगार्ड शेरा को डेडिकेटेड फिल्म 2011 में करीना कपूर के साथ काम किया और यह फिल्म ईद पर रिलीज के बाद 148 करोड़ का आंकड़ा छू सकी।