-

Salman Khan Actress Sneha Ullal: साल 2005 में एक फिल्म आई थी लकी- नो टाइम फॉर लव। इस फिल्म में सलमान खान के साथ थीं एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल। स्नेहा की ये पहली फिल्म थी। सलमान खान ने खुद स्नेहा को इस फिल्म के जरिए लॉन्च किया था। स्नेहा देखने में काफी हद तक ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की तरह दिखती थीं।
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी बहुत ही कंट्रोवर्सियल तरीके से खत्म हुई थी। ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान की नजर स्नेहा उल्लाल पर पड़ी। सलमान खान ने उन्हें अपनी हिरोईन के तौर पर लॉन्च किया। देखने वाले उन्हें ऐश्वर्या राय ही समझ बैठते थे। -
स्नेहा उल्लाल ने 'लकी- नो टाइम फॉर लव' के अलावा 'आर्यन' (2006), 'जाने भी दो यारो' (2007) और 'क्लिक' (2009) जैसी फिल्मों में काम किया।
-
बॉलीवुड में करियर कुछ खास नहीं चला तो स्नेहा ने साउथ का रिख कर लिया। टॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वह वहां से भी गायब हो गईं।
तीन सालों तक स्नेहा एक भयंकर बीमारी से पीड़ित रहीं। उन्हें ऑटोइम्यून डिसऑर्डर हो गया। यह खून से संबेधित गंभीर बीमारी है। बीमारी से वह इतनी कमजोर हो गई थीं कि बेड से उतरकर खड़े होना भी उनके लिए मुश्किल था। -
फिलहाल तीन साल तक इस दर्द को झेलने वालीं स्नेहा एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में लौट आई हैं। उसी साल उनकी वेब सीरीज 'एक्सपाइरी डेट' रिलीज हुई, जिसमें उनके काम को पसंद किया गया।
-
All Photos: Social Media