-

मदर टेरेसा को रविवार (4 सितंबर) को पोप फ्रांसिस द्वारा वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वायर में रोमन कैथोलिक चर्च का संत घोषित किया गया। संत घोषित होने के बाद अब मदर टेरेसा को ‘संत मदर टेरेसा ऑफ कलकत्ता’ के नाम से जाना जाएगा। इस मौके पर देखिए मदर टेरेसा की कुछ अनदेखी तस्वीरें-
-
मदर टेरेसा को संत घोषित किए जाने वाला कार्यक्रम देखने के लिए Missionaries of Charity के कलकत्ता में बने हेडक्वाटर में तीन बड़ी स्क्रीन लगाई गई थीं। ताकि वहां काम करने वाले लोग कार्यक्रम को लाइव देख सकें।(Express photo by Partha Paul)
-
रविवार के दिन कलकत्ता में बने हेडक्वाटर को सभी लोगों के लिए सुबह से ही खोल दिया गया था। ताकि लोग वहां मदर टेरेसा की कब्र पर आकर उनको श्रृद्धांजलि दे सकें। (Express photo by Partha Paul)
-
जैसे ही वेटिकन सिटी में मदर टेरेसा को संत घोषित किया गया Missionaries of Charity के हेडक्वाटर पर मौजूद सभी लोग काफी खुश हो गए। सभी लोग चिल्ला रहे थे और तालियां बजा रहे थे।(Express photo by Partha Paul)
-
मदर टेरेसा ने जाति, लिंग, जातीय, धार्मिक और सांस्कृतिक रुकावटों को तोड़कर सब लोगों की मदद की थी। उन्हें इसाइयों के साथ-साथ हिंदू, बुद्ध, मुस्लिम लोग भी मानते हैं। मनमोहन सिंह के साथ मदर टेरेसा। उस वक्त मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे।(Express archive photo)
-
फिल्म स्टार सुनील दत्त के साथ मदर टेरेसा। (Express archive photo)
-
बप्पी लहरी के साथ मदर टेरेसा। (Express archive photo)
-
फिल्म स्टार शशिकला के साथ मदर टेरेसा। (Express archive photo)
-
भारत से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नेतृत्व में एक 12 सदस्यीय डेलीगेशन तथा दिल्ली और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी की अध्यक्षता में एक दल वेटिकन सिटी में आयोजित समारोह में शामिल हुआ। (Express photo by Partha Paul)
-
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ मदर टेरेसा। (Express archive photo)