-

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। जनवरी 2021 में सैफ अली खान चौथी बार पिता बनेंगे। पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) से उनके दो बच्चे, सारा (Sara Ali Khan) और और इब्राहिम, हैं। वहीं करीना औऱ सैफ की पहली संतान तैमूर हैं। बात अगर इब्राहिम खान (Ibrahim ALi Khan) की करें तो उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
इब्राहिम का ये लेटेस्ट फोटोशूट दिवाली के मौके का है। -
इन तस्वीरों में इब्राहिम और सारा अली खान साथ कैमरे को पोज देते दिख रहे हैं।
सारा और इब्राहिम की ये तस्वीरें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इब्राहिम अली खान को उनकी फीमेल फैंस की तरफ से शादी के लिए तमाम प्रस्ताव भी आ रहे हैं। -
बता दें कि जहां सारा अली खान माता पिता की तरह ही फिल्म एक्टर बन चुकी हैं वहीं इब्राहिम अभी लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं।