-
Saif Ali Khan: सैफ अली खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की शादी को 9 साल हो चुके हैं। दोनों के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम तैमूर और छोटे का नाम जेह है। सैफ अली खान ने रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) के साथ एक इंटरव्यू में तैमूर की कारस्तानी का जिक्र करते हुए बताया है कि वह बहुत शैतान है औऱ बड़ा होकर बैंक लूटना चाहता है।
-
तैमूर जन्म के बाद से ही सोशल मीडिया और मीडिया में चर्चित रहे हैं। फैंस को लगता है कि वह भी बड़े होकर अपने पापा मम्मी की तरह एक्टर बनेंगे लेकिन सैफ का कुछ और ही कहना है।
-
हाल ही में रानी मुखर्जी को दिये एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि तैमूर तो बुरा आदमी बनना चाहते हैं और किसी बैंक को लूटना चाहते हैं।
-
सैफ ने बताया कि जब अजय देवगन की फिल्म तानाजी रिलीज हुई थी तब तैमूर नकली तलवार लेकर गुस्से में लोगों के पीछे दौड़ता था। मैं कहता रहता हूं कि वह अच्छा आदमी है, यह एक अच्छा रोल है लेकिन तैमूर तो बुरा आदमी बनना चाहता है और किसी बैंक को लूटना चाहता है।
-
सैफ ने तैमूर की कारस्तानियों का जिक्र करते हुए बताया कि वह कहता है कि मैं हर आदमी का पैसा चुरा लूंगा।
-
सैफ ने ये भी बताया कि तैमूर इतने शैतान हैं कि जब वह छोटी बहन इनाया के साथ खेलते हैं तो डर लगता है कि कहीं वो उनके बाल ना खींच दे।
-
Photos: Social Media