-
कंगना रनौत की फिल्म पंगा सिनेमाघरों में 24 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में कंगना रनौत को लोगों के तानों और जीवन के संघर्षों से पंगा लेते हए दिखाया गया है। वैसे कंगना असल जिंदगी में भी पंगा लेने के लिए जानी जाती हैं। कंगना रनौत सैफ अली खान से लेकर करण जौहर तक से पंगा ले चुकी हैं। आइए देखते हैं किस-किस सेलेब से कंगना का हो चुका है पंगा:
-
सैफ अली खान: हाल ही में सैफ ने एक कहा था कि अंग्रेजों के भारत आने से पहले शायद कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया था ही नहीं। सैफ के इस बयान की कंगना ने कड़ी आलोचना की थी। कंगना ने कहा था- अगर सैफ के मुताबिक कोई 'भारत' था ही नहीं तो 'महाभारत' क्या था? और वेद व्यास ने क्या लिखा था? कुछ लोग अपने वही विचार रखते हैं जो उन्हें सही लगते हैं लेकिन महाभारत में श्रीकृष्ण ने साफ तौर पर जिक्र किया है कि भारत उस समय भी मौजूद था। पुराने दौर में भी अलग-अलग राजा एक समान पहचान के लिए लड़े हैं जिसे 'भारत' कहा जाता था।
-
दीपिका पादुकोण: छपाक की प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण का एक टिकटॉक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को कंगना रनौत ने असंवेदनशील बताते हुए दीपिका से माफी मांगने की बात कह दी थी। तब कंगना ने कहा था- मेरी बहन ऐसिड अटैक सर्वाइवर हैं और वे दीपिका पादुकोण के इस वीडियो से काफी आहत हुई हैं। ये काफी असंवेदनशील वीडियो था और उम्मीद करती हूं कि दीपिका पादुकोण के पास इसे बनाने का कोई ना कोई कारण होगा।
-
तापसी पन्नू: बीते साल कंगना और तापसी के जमकर जुबानी जंग देखने को मिली। रंगोली चंदेल ने तापसी को कंगना की 'सस्ती कॉपी' कह दिया था। तब तापसी ने जवाबी हमला करते हुए कह दिया था कि वह मेरे साथ भाई-भतीजावाद का कार्ड नहीं खेल सकती क्योंकि मैं भी आज जहां मैं हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने संघर्ष किया है। तब कंगना भी अपनी बहन के बचाव में आ गईं और तापसी पर बयान दे डाला कि किसी मजाक बनाने में बुराई नहीं है। लेकिन आप किसी पर कटाक्ष करते हैं तो दूसरों के लिए भी तैयार रहें।
-
करण जौहर: साल 2017 में कंगना ने करण जौहर के ही चैट शो 'कॉफी विद करण' में उनपर नेपोटिजम को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने करण को टारगेट करते हुए कहा था कि वह नए चेहरों को मौका नहीं देते। इसी दौरान उन्होंने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि करण उन पर हंसा करते थे।
-
कंगना सामाजिक मुद्दों पर बोलते हुए भी कई बार लोगों से पंगा ले लेती हैं। हाल ही में दिल्ली गैंगरेप के दोषियों को माफी की अपील पर कंगना ने वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह पर अपना गुस्सा निकाला। कंगना ने कहा था- उस लेडी को (इंदिरा जयसिंह) उन लड़कों के साथ 4 दिन जेल में रखो। उनको रखना चाहिए, उसको जरूरत है। ऐसी-ऐसी औरतें होती हैं जिनको ऐसे-ऐसे दया आती है। ऐसी ही औरतों की कोख से निकलते हैं ऐसे दरिंदे…ऐसे खूनी, वहशी दरिंदे… वो भी किसी के कोख से ही निकले हैं। ऐसी ही औरतों को दया आती है ऐसे खूनी… दरिंदो पर…दया आती है उन्हें।
