-
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के साथ सचिन ने 2023 के लिए हलफनामा दायर किया है उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति और परिवार को लेकर कई खुलासे किए हैं। इस हलफनामें में जहां उन्होंने अपनी पत्नी सारा पायलट के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है, वही उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति की भी जानकारी दी है।
-
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके सचिन पायलट के इस हलफनामे में बताया गया है कि वह 7.12 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। यह पिछले हलफनामे के मुकाबले 10 % ज्यादा है। उन्होंने साल 2018 में अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति 6.43 करोड़ बताई थी।
-
साल 2018 में उनके पास 51 हजार रुपए कैश थे। अब यह 6 गुना बढ़ कर 2.95 लाख रुपए हो या है। सचिन ने हलफनामे में बताया है कि उनके दोनों बेटों अरण और विहान के पास कुल 7 लाख रुपये कैश है।
-
साल 2018 में सचिन के पास 3 करोड़ 43 लाख रुपये की अचल संपत्ति थी। लेकिन नए हलफनामे में यह घटकर 1 करोड़ 41 लाख रुपये हो गई है।
-
वहीं चल संपत्ति की बात करें तो उनके पास साल 2018 में 2 करोड़ 99 लाख की चल संपत्ति थी। अब यह बढ़कर 5 करोड़ 71 लाख हो गई है।
-
हलफनामे में सचिन ने बताया है कि उनके पास एक 10 ग्राम के सोने की चेन है और 4 ग्राम सोने की अंगूठी है। उन्होंने यह भी बताया है कि उनके पास अपनी कोई कार नहीं है।
-
सचिन ने हलफनामे में जानकारी दी है कि उन्होंने किसी तरह का लोन नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने 1 करोड़ 26 लाख रुपए उधार जरूर दिए हैं।
(Photos Source: Sachin Pilot/Facebook)