बॉलीवुड में आपने कई सेलेब्स के बारे में सुना होगा जो डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं। डिप्रेशन में आने की वजह कभी किसी का करिअर रहा तो कभी किसी की लव लाइफ। लिहाजा आज आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने बॉडी की चिंता को लेकर आत्महत्या करने के बारे में सोचा। जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस और किस फिल्म में आकर बनाई बॉलीवुड में पहचान। यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज के बारे में। हाल ही 21वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ मेंटल हेल्थ के कार्यक्रम के दौरान इलियाना ने खुलासा किया कि एक समय में वे डिप्रेशन की वजह से वह आत्महत्या करने के बारे में सोच रहीं थीं। -
इस दौरान इलियाना ने बताया कि वे अपनी बॉडी की बनावट को लेकर चिंता करती थीं। उन्होंने बताया करिअर के शुरुआती दौर में डिप्रेशन और बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर से ग्रसित थी। उन्होंने कहा कि माइंड में डिप्रेशन एक केमिकल असमानता है, जिसका ट्रीटमेंट बेहद जरूरी है।
इलियाना ने अपने नेचर के बारे में कहा कि वे काफी शर्मीली टाइप हैं। आपको बता दें कि इलियाना ने साल 2012 में रणबीर कपूर के साथ अनुराग बासु की फिल्म बर्फी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। बर्फी के बाद वह फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, हैप्पी एंडिंग, रुस्तम और बादशाहो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 2016 में अक्षय कुमार की सुपरहिट रुस्तम फिल्म में भी लीड भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके अभिनय के अलावा ग्लैमरस लुक की काफी तारीफ हुई। इससे पहले इलियाना पोकिरी, जल्सा, किक, जुलाई जैसी कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी थी। फिलहाल इलियाना रेड़ नाम की एक फिल्म में बिजी हैं। -
इलियाना बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं।
-
फिलहाल इलियाना रेड़ नाम की एक फिल्म में बिजी हैं। डिप्रेशन की लिस्ट में दीपिका का भी नाम है, जो कि रणबीर कपूर की वजह से इस बीमारी का शिकार हुई थीं।