इन दिनों रूस की काफी क्यूट दिखने वाली Yulia Viktorovna नाम की खूबसूरत लड़की सोशल मीडिया पर काफी चर्चों में है। (Facebook) -
दरअसल यूलिया अपनी बॉडी की वजह से चर्चों में शुमार रहती हैं। (Facebook)
यूलिया का चेहरा जितना मासूम है उनका शरीर उतना ही बॉडी बिल्डर पुरुषों की भांति बेहद गठीला है। (Facebook) यूलिया की मासूमियत उनके चेहरे पर साफ दिखती है। (Facebook) लेकिन जैसे वे अपनी बॉडी शो करती हैं तो उन्हें देखकर अच्छे-अच्छों के मानो होश उड़ जाएंगे। (Facebook) कई बार उनके इतने जबरजस्त शरीर को देख हैरान रह जाते हैं। (Facebook) लेकिन देखने में बेहद क्यूट और खूबसूरत यूलिया उर्फ जूलिया। (Facebook) यूलिया डेली रूटीन में कसरत करती हैं। (Facebook) पॉलरलिफ्टर और जबरदस्त जिमिंग की वजह से यूलिया का शरीर बेहद कठोर बन गया है। (Facebook) खुले मैदान में जब यूलिया कसरत करती हैं तो पीछे से देख उन्हें हर कोई पुरुष ही समझेगा। (Facebook) -
उन्हें Yulia को Julia Vins के नाम से भी जाना जाता है। (Facebook)
यूलिया को कई लोग 'बार्बी हल्क' के नाम से भी बुलाते हैं। (Facebook) बताते चलें कि बार्बी दुनिया की सबसे मशहूर 'खूबसूरत' डॉल और हल्क एक सुपर हीरो हैं। (Facebook) -
कसरत करती यूलिया
-
-